सूरत. डिंडोली क्षेत्र में महादेव नगर विभाग पांच निवासी पांच वर्षीय बच्चा शुक्रवार शाम को खेलते-खेलते खाड़ी में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल के जवान पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की। देर रात तक बच्चे की तलाश जारी रही। दमकल विभाग के मुताबिक नवागाम डिंडोली महादेव नगर विभाग पांच निवासी पांच वर्षीय बालक शुक्रवार को दोस्तों के साथ खेलने गया था। इसी दौरान वह दोस्तों के साथ खेलते-खेलते खाड़ी के किनारे पहुंच गया। यहां करीब पौने पांच बजे पैर फिसलने से वह खाड़ी में गिर गया।