18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : दूसरे दिन शाम तक चला गणेश विसर्जन का दौर

सूरत. अनंत चतुर्दशी पर बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन में परेशानी का सामना करना पड़ा है। गुरुवार देर रात तक हजीरा रोड पर समुद्र के बोट प्वॉइंट तक जाने के लिए बड़ी प्रतिमाओं की लंबी कतार लगी रही, जिसके चलते दूसरे दिन शुक्रवार शाम तक विसर्जन चलता रहा। इस साल बड़ी प्रतिमाओं की संख्या अधिक रही। उनना विसर्जन हजीरा बोटप्वॉइंट पर किया जाता है। इसके लिए क्रेनों की व्यवस्था भी की गई थी। इसके बावजूद बड़ी GANESH प्रतिमाओं के विसर्जन में परेशानी हुई।  

Google source verification

शहर में जगह-जगह मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। इस वजह से कई जगहों पर विसर्जन के रूट में बदलाव किया गया। महिधरपुरा पुलिस थाने से लेकर टावर रोड और चौक बाजार में मेट्रो का काम होने के कारण यह दोनों मार्ग बंद थे। इस वजह से महिधरपुरा, बेगमपुरा, गलेमंडी, स्टेशन रोड, झांपा बाजार व आसपास में स्थापित की गई बड़ी प्रतिमाओं को मोती टॉकीज से गले मंडी होते हुए चौकसी बजार के रास्ते भागल तक लाया गया।