शहर में जगह-जगह मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। इस वजह से कई जगहों पर विसर्जन के रूट में बदलाव किया गया। महिधरपुरा पुलिस थाने से लेकर टावर रोड और चौक बाजार में मेट्रो का काम होने के कारण यह दोनों मार्ग बंद थे। इस वजह से महिधरपुरा, बेगमपुरा, गलेमंडी, स्टेशन रोड, झांपा बाजार व आसपास में स्थापित की गई बड़ी प्रतिमाओं को मोती टॉकीज से गले मंडी होते हुए चौकसी बजार के रास्ते भागल तक लाया गया।