वीएनएसजीयू में इस बार ऑडिट टेंडर को लेकर विवाद हुआ है। सीनेटर भावेश रबारी ने आरोप लगाया है कि वीएनएसजीयू के ऑडिट के लिए मार्च 2023 में टेंडर जारी किए गए थे। इसमें 11 कंपनियों ने ऑडिट करने के लिए टेंडर भरे थे। सिंडिकेट की बैठक में 11 कंपनियों को इस टेंडर के लिए योग्य तय किया गया। बाद में पांच कंपनियों को ही टेंडर प्रक्रिया में शामिल किया गया। इसके बाद लोवेस्ट प्राइज जाने बिना ही दो कंपनियां होड़ में रही। एक कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अवगणना कर उसे टेंडर दे दिया गया।