SURAT VIDEO : गुजरात बोर्ड ने परीक्षा में अनाचार रोकने के लिए किए नए प्रावधान
सूरत. पेपर लीक मामले को लेकर गुजरात सरकार आने वाले दिनों में विधानसभा में कानून लाने जा रही है। इससे पहले गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड GSEB (जीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अनाचार रोकने के लिए कई प्रावधान किए हैं। इनमें बोर्ड पेपर लीक करने पर 3 से 5 साल तक की सजा का प्रावधान भी है। राज्यभर में गुजरात बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही हैं। पिछले दिनों गुजरात में कई प्रशासनिक परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाएं हुई हैं।