सूरत. लोकपर्व गणगौर में रविवार शाम श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ की ओर से परवत पाटिया में पिंकसिटी अपार्टमेंट में गणगौर बिंदोला कार्यक्रम के दौरान कन्याभ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प करवाया गया। संघ की महक खंडेलवाल व अपेक्षा अग्रवाल ने बिंदोळा कार्यक्रम के दौरान बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी का उद्घोष भी सभी से करवाया। आयोजन में शामिल महिलाओं व युवतियों ने हाथ में पतंग लेकर भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोकगीत, लोकनृत्य समेत अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।