शहर में गणेश महोत्सव की रौनक देखी जा रही है। जगह-जगह पंडाल तैयार हो रहे हैं। दूसरी ओर मूर्तिकार प्रतिमाओं को आखिर रूप देने में व्यस्त है। 19 सितम्बर को गणेशजी की विधिवत स्थापना के साथ गणेश महोत्सव का आगाज हो जाएगा। शहर के भागल, कोटसफिल रोड़, भागा तलाव, अडाजन, रांदेर, घोड़दौड़ रोड, वेसू, सिटी लाइट, पर्वत पाटिया, डिंडोली, लिंबायत, उधना, वराछा और कतारगाम में कई जगहों पर प्रतिमाओं के स्टॉल लगे हुए हैं। इनमें एक फीट से 5 फीट तक की प्रतिमाएं नजर आ रही है। मूर्तिकारों का कहना है कि सभी प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई गई है।