22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : गणेश महोत्सव में मिट्टी की प्रतिमा का बढ़ रहा चलन

सूरत. गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाने के साथ प्रदूषण रोकने के प्रति भी श्रद्धालु ध्यान रखने लगे हैं। भक्तों में मिट्टी की प्रतिमा स्थापित करने का चलन साल दर साल बढ़ता जा रहा है। मिट्टी की प्रतिमा की बढ़ती मांग को देखते हुए सूरत में जगह-जगह लगे प्रतिमाओं के स्टॉल में ज्यादातर मिट्टी की प्रतिमा ही नजर आ रही है।

Google source verification

शहर में गणेश महोत्सव की रौनक देखी जा रही है। जगह-जगह पंडाल तैयार हो रहे हैं। दूसरी ओर मूर्तिकार प्रतिमाओं को आखिर रूप देने में व्यस्त है। 19 सितम्बर को गणेशजी की विधिवत स्थापना के साथ गणेश महोत्सव का आगाज हो जाएगा। शहर के भागल, कोटसफिल रोड़, भागा तलाव, अडाजन, रांदेर, घोड़दौड़ रोड, वेसू, सिटी लाइट, पर्वत पाटिया, डिंडोली, लिंबायत, उधना, वराछा और कतारगाम में कई जगहों पर प्रतिमाओं के स्टॉल लगे हुए हैं। इनमें एक फीट से 5 फीट तक की प्रतिमाएं नजर आ रही है। मूर्तिकारों का कहना है कि सभी प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई गई है।