सूरत. भगवान झुलेलाल के जन्मोत्सव पर चेटीचंड पर्व गुरुवार को समस्त सिंधी समाज की ओर से धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के रांदेर, पालनपुर, सिटीलाइट, कपड़ा मार्केट क्षेत्र में शोभायात्रा, भजन-सत्संग, ज्योत दर्शन आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। विक्रम संवत 2080 की वेला पर गुरुवार को भगवान झुलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष में चेटीचंड पर्व हर्षोल्लास के साथ समस्त सिंधी समाज की ओर से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूज्य सूरत सिंधी पंचायत, सूरत सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन, सिंधु सेवा समिति, प्रेमप्रकाश आश्रम सभी संस्थाएं शामिल रही। इस मौके पर सुबह 10 बजे रांदेर स्थित नानपुरा भवन में भगवान झुलेलाल की पूजा कर ज्योत प्रकट की गई। वहीं, कपड़ा बाजार स्थित गोपी मार्केट में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद सिटीलाइट स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष भी मनाया गया। इससे पूर्व यहां ज्योत प्रकट की गई और भजन-सत्संग का आयोजन किया गया। सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में भी ज्योत दर्शन, भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे। इसके बाद शाम को शोभायात्रा निकली, जो विभिन्न मार्ग से होकर नानपुरा स्थित नावड़ी घाट पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके अलावा नानपुरा स्थित सिंधु भवन, रांदेर व पालनपुर क्षेत्र में भी सिंधी समाज की ओर से चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया।