सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के श्रमिक व ट्रांसपोर्ट संगठनों के निर्णय के विरोध में सोमवार को कपड़ा व्यापारियों की नाराजगी साफ झलकी। मार्केट में नाराज व्यापारियों ने पार्सलों की निकासी बंद करवा दी। वहीं, व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन ने तत्काल बैठक बुलाकर दोनों पक्ष की सहमति से उचित निर्णय पर जोर दिया। सोमवार शाम श्रमिक व ट्रांसपोर्ट संगठन ने संयुक्त रूप से बताया कि 55 किलो से अधिक वजन वाले पार्सल बंद करने की जो घोषणा की गई थी, वो सोमवार से लागू कर दी गई हैं। जिसके तहत 55 किलो से अधिक वजन वाले पार्सलों को स्वीकार नहीं किया गया है। इनके अलावा 55 तक के वजन वाले पार्सलों की सुचारू ढंग से ढुलाई व बुकिंग की जा रही हैं। सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने जानकारी में बताया कि अधिकतर व्यापारी भी 55 किलो के पार्सल वाले नियम के पक्ष में हैं, किंतु कुछ लोग व्यर्थ में ही माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। किसी को भी मजदूरों का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का अधिकार नहीं हैं। हम किसी भी कीमत पर अब पीछे नहीं हटेंगे।