22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO/ मनपा ने घरों के बाहर होम क्वारंटीन के बोर्ड लगाना किया शुरू

कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ हरकत में आया प्रशासन, शहर में 50 से अधिक एक्टिव केस, ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर

Google source verification

सूरत. शहर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन डबल डिजिट में मरीजों के सामने आने के बाद मनपा प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत मरीजों के घर के बाहर होम क्वारंटीन के बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी कृतिका पटेल ने बताया कि शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 50 से अधिक हो गई है। संक्रमण को काबू में लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ट्रेसिंग और टेस्टिंग के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवा रहा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान जिस तरह पॉजिटिव मरीज मिलने पर उसे होम क्वारंटीन करने के साथ ही मरीज के घर के बाहर क्वारंटीन का बोर्ड लगाया जाता था। एक बार फिर पॉजिटिव मरीज के घर के बाहर बोर्ड लगाना शुरू किया है।

रांदेर, लिंबायत और अठवा जोन में लगाए बोर्ड

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के सबसे अधिक मरीज रांदेर, लिंबायत और अठवा जोन से सामने आ रहे हैं। जिससे इन क्षेत्रों में संक्रमण को काबू में लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत इन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज को सात दिन के लिए होम क्वारंटीन कर घर के बाहर बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।