19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : विद्यार्थियों की मांग पर पुन: शुरू करनी पड़ी MBA-MCA की प्रवेश प्रक्रिया

सूरत. गुजरात के एमबीए-एमसीए पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश समिति की ओर से एक और प्रयास किया जा रहा है। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर देने के बाद पुन: इसे शुरू करने की घोषणा की गई है। रिक्त पड़ी 8600 सीटों को भरने के लिए विद्यार्थियों को 3 अक्टूबर तक पंजीकरण करने की सूचना जारी की गई है।

Google source verification

प्रदेश की एमबीए और एमसीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश समिति ने तीन प्रवेश राउंड आयोजित किए लेकिन, तीन राउंड के बाद भी सरकारी कॉलेजों में 102 और स्वनिर्भर में 8500 से अधिक सीटें रिक्त रह गई। इन्हें भरने के लिए प्रवेश परीक्षा के नियम को भी अनदेखा कर दिया गया, पर सीटें भर नहीं पाई। आखिरकार विद्यार्थियों के नहीं मिलने पर प्रवेश समिति ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर देने की घोषणा कर दी। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कई विद्यार्थियों ने प्रवेश की मांग की। विद्यार्थियों की मांग पर प्रवेश समिति ने पुन: प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की है। इसके लिए विद्यार्थियों को 3 अक्टूबर तक वेबसाइट पर पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है। 4 अक्टूबर को मेरिट जारी कर 5 अक्टूबर को प्रवेश दिया जाएगा।