प्रदेश की एमबीए और एमसीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश समिति ने तीन प्रवेश राउंड आयोजित किए लेकिन, तीन राउंड के बाद भी सरकारी कॉलेजों में 102 और स्वनिर्भर में 8500 से अधिक सीटें रिक्त रह गई। इन्हें भरने के लिए प्रवेश परीक्षा के नियम को भी अनदेखा कर दिया गया, पर सीटें भर नहीं पाई। आखिरकार विद्यार्थियों के नहीं मिलने पर प्रवेश समिति ने प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर देने की घोषणा कर दी। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कई विद्यार्थियों ने प्रवेश की मांग की। विद्यार्थियों की मांग पर प्रवेश समिति ने पुन: प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की है। इसके लिए विद्यार्थियों को 3 अक्टूबर तक वेबसाइट पर पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है। 4 अक्टूबर को मेरिट जारी कर 5 अक्टूबर को प्रवेश दिया जाएगा।