दीक्षांत समारोह में 12 संकाय के विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। इस साल कॉमर्स संकाय में सबसे अधिक 12,045 विद्यार्थियों की डिग्री दी जा रही है। इसके बाद आर्ट्स में 9,533, साइंस में 4,666, कम्प्यूटर साइंस में 2,927, एज्युकेशन में 783, मेडिसिन में 771, लॉ में 657, मैनेजमेंट में 164, रूरल स्टडी में 130, होम्योपैथी में 50, आर्किटेक्चर में 15 और इंजीनियरिंग में 7 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।