मेडिकल में 2024 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही एनएमसी NMC ने पीजी मेडिकल पाठ्यक्रम को लेकर नई मार्गदर्शिका जारी की है। अब तक पीजी कोर्स शुरू करने से पहले कॉलेजों का निरीक्षण किया जाता था। इसके बाद परीक्षाओं के दौरान कॉलेज के पास तय नियमों के अनुसार संसाधन है या नहीं, उसका भी निरीक्षण होता था। अब सभी कॉलेजों को यह भी सूचित किया गया है कि जब तक एनएमसी से मान्यता ना मिले, तब तक पीजी कोर्स शुरू नहीं कर पाएंगे।