– 947 आवेदन जमा हुए :
इन 51 कॉलेजों में से समिति गठन के लिए 947 आवेदन जमा हुए हैं। कॉलेजों से मिले नामों की स्क्रूटनी कर चयन किए गए नामों को शिक्षा विभाग को भेजे जाएंगे। इन नामों के आधार पर विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। दक्षिण गुजरात के वीएनएसजीयू सहित गुजरात के 11 सरकारी विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एक्ट को लागू किया गया हैं। इस एक्ट के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए अब समितियों का गठन करना और समितियों में सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। सरकार की मार्गदर्शिका के आधार पर ही समितियों का गठन व सदस्यों की नियुक्ति करने का आदेश है। प्राध्यापकों की नियुक्ति में उनके मार्गदर्शन में पीएचडी हुए विद्यार्थी, रिसर्च पेपर और पढ़ाने के अनुभव की गिनती के साथ सिनियोरिटी को ध्यान में रखना होगा। नेक मान्य कॉलेज के प्राध्यापकों को समिति में शामिल करने में प्राथमिकता देने का भी आदेश है। इस मार्गदर्शिका के आधार पर वीएनएसजीयू ने संबद्ध कॉलेजों से आवेदन मंगवाए। कॉलेजों से मिली जानकारी चौकाने वाली है। वीएनएसजीयू संबद्ध 300 से अधिक कॉलेज हैं, इनमें से मात्र 51 कॉलेज की नेक से मूल्यांकन करवाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नेक मान्य कॉलेजों की संख्या कम होना भी विवि की ग्रेड कम होने का कारण दूसरा बड़ा कारण है।