सूरत. देशभर में चर्चा का केंद्र बने बागेश्वरधाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार रात विशेष विमान से सूरत एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पर बागेश्वर सरकार आयोजन समिति के सदस्यों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। यहां से वे रात्रि विश्राम के लिए गोपिन गांव पहुंचे। दो दिवसीय दिव्य दरबार व प्रवचन कार्यक्रम शुक्रवार को लिंबायत के नीलगिरी मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजक समिति ने बताया कि अहमदाबाद में दिव्य दरबार के आयोजन के बाद गुरुवार रात बागेश्वरधाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री सूरत एयरपोर्ट पर उतरे। यहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का स्वागत करने के लिए वहां पहुंच गए थे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पं. धीरेंद्र शास्त्री सैकड़ों श्रद्धालुओं के काफिले के साथ गोपिन गांव के लिए रवाना हुए।