गुजरात बोर्ड gseb की 11 मार्च से परीक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं विज्ञान वर्ग और सामान्य वर्ग परीक्षा का समय पत्रक पहले ही वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 2 जनवरी को फॉर्म भरने का समय पूरा हो गया है। 10वीं के लिए प्रदेश के कुल 9,16,480 विद्यार्थियों के फॉर्म भरे गए हैं। पिछले साल 9,56,753 विद्यार्थियों के फॉर्म भरे गए थे। 2023 के मुकाबले 2024 में 40,273 फॉर्म कम भरे गए हैं।