सूरत. भाग-दौड़ और तनाव भरे माहौल में सुरीली ध्वनियों से मन को सुकून व प्रफुल्लित करने के लिए साउंड थेरेपी का आयोजन विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में नारी एकता संस्था की ओर से सोमवार को किया गया। संस्था की संस्थापक प्रिया अग्रवाल व मधु अग्रवाल ने बताया कि साउंड थेरेपी मेडिटेशन का आयोजन शाम चार बजे से वेसू केनाल रोड स्थित शांतम हॉल में किया गया। इस दौरान साउंड थेरेपी की एक्सपर्ट रंजना गाडोदिया ने डेढ़ सौ से ज्यादा महिलाओं को विभिन्न ध्वनियों के माध्यम से शरीर में उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के बारे में बताया। साउंड थेरेपी मेडिटेशन कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चला।