18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : सूरत जिले में स्कूली शिक्षा का स्तर बिगड़ा

केंद्रीय शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर किए गए परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स सर्वे के आंकड़े ने सूरत जिले के शिक्षा विशेषज्ञों को चौंका दिया है। इस सर्वे में सूरत जिले का स्कोर 444 से गिरकर 382 हुआ है।

Google source verification

– परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स सर्वे :
वलसाड जिले का 429, नवसारी का 404, भरूच का 399 और नर्मदा जिले का 391 स्कोर दर्ज किया गया है। सूरत जिले के मुकाबले तापी का 378 और डांग का 377 स्कोर कम आया है। देश के विभिन्न जिलों का शिक्षा स्तर जानने के लिए केंद्र की ओर से हर साल परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स सर्वे किया जाता है। केंद्रीय शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर सभी जिलों के स्कोर के आंकड़े जारी किए जाते हैं। गुजरात के सभी 32 जिलों की स्कूलों का भी सर्वे होता है। इस रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 में सूरत जिले का स्कोर कम आया है। जिसने स्कूल संचालकों को भी चिंता में डाल दिया है।