– परिसर शोर से गूंज उठेंगे :
गुजरात के स्कूलों और कॉलेजों के सूने पड़े परिसर गुरुवार से विद्यार्थियों के शोर से गूंज उठेंगे। 21 दिनों के दिवाली वेकेशन के बाद स्कूलों में द्वितीय शिक्षा सत्र की शुरुआत होगी। कॉलेजों में परीक्षा के दौर के दौर के साथ शिक्षा सत्र का प्रारंभ होगा।