वीएनएसजीयू VNSGU अपनी परीक्षा, प्रश्नपत्र और परिणाम को लेकर हमेशा विवादों में घिरा रहता है। इन दिनों महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं चल रही हैं। 7 अगस्त को जे.झेड. शाह अमरोली कॉलेज में एस.वाय. बीकॉम सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों की बीए की परीक्षा थी, लेकिन बीए की जगह परीक्षार्थियों को 8 अगस्त को होने वाली बैंकिंग परीक्षा का पेपर थमा दिया गया। अलग विषय का पेपर देख परीक्षार्थी चौंक गए। सभी को लगा कि बैकिंग की ही परीक्षा होगी और वह बीए की तैयारी करके आ गए। सभी को फेल होने का डर सताने लगा। बाद में सभी ने ध्यान से देखा तो प्रश्नपत्र पर 8 अगस्त की तिथि छपी हुई थी। फिर सभी ने विरोध किया। इसके बाद विश्वविद्यालय को तुरंत इस गड़बड़ी की सूचना दी गई।