सूरत. नामी कंपनी की ब्रांड की नकल कर शेम्पू बनाकर बेचने का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। कंपनी को जानकारी मिलने के बाद पुलिस से शिकायत की गई थी। उत्राण पुलिस ने रविवार सुबह उत्राण क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स में छापा मारा और सात लाख रुपए से अधिक के माल के साथ दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।