18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : श्रीजी आए संग लक्ष्मी लाए

सूरत. गणेश महोत्सव GANESH MAHOTSAV को अब गिनती के दिन ही बचे हैं। सूरत के भक्त उत्साह और शान के साथ प्रतिमाओं को पंडाल में लाने लगे हैं। विघ्नहर्ता के आगमन में बड़ी शोभायात्रा निकालने का चलन बढ़ गया है। भक्तगण सेटअप, एलईडी, लाइट, डीजे, बैंड, ढोल नगाड़े और ड्रेस कोड के साथ शोभायात्रा निकाल रहे हैं, जिसके पीछे 5 से 10 लाख का खर्च किया जा रहा है। इस शोभायात्रा से डेकोरेशन के व्यापार से जुड़े सभी के घर लक्ष्मी (आय) भी आ रही है।

Google source verification

शहर के भागल, डबगरवाड़, सगरामपुरा, सलाबतपुरा, बेगमपुरा, भागा तलाव, चौक बाजार, कतारगाम, उधना, डिंडोली, लिम्बायत, वेसू, सिटीलाइट, पर्वत पाटिया, अडाजन, रांदेर के साथ सभी विस्तारों में कई बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं। पंडाल तक श्रीजी को लाने के लिए सूरत के भक्त विशाल भव्य शोभायात्रा निकाल रहे हैं। इस शोभायात्रा में बड़ा सेटअप लगाने का चलन बढ़ गया है। जिसमें बड़ी ट्रक में डीजे, तरह-तरह की लाइट, बड़ी एलईडी स्क्रीन होती है। शोभायात्रा के आगे बैंड बाजा, घोड़ागाड़ी और ढोल नगाड़े अलग से होते हैं। छोटे बच्चे, महिला और पुरुष सभी एक तरह के पारंपरिक कपड़ों में नजर आते हैं। शोभायात्रा में 5 से 10 लाख तक का खर्च हो रहा है। इसे देखने के लिए रास्ते में भीड़ उमड़ पड़ती है।