शहर के भागल, डबगरवाड़, सगरामपुरा, सलाबतपुरा, बेगमपुरा, भागा तलाव, चौक बाजार, कतारगाम, उधना, डिंडोली, लिम्बायत, वेसू, सिटीलाइट, पर्वत पाटिया, अडाजन, रांदेर के साथ सभी विस्तारों में कई बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं। पंडाल तक श्रीजी को लाने के लिए सूरत के भक्त विशाल भव्य शोभायात्रा निकाल रहे हैं। इस शोभायात्रा में बड़ा सेटअप लगाने का चलन बढ़ गया है। जिसमें बड़ी ट्रक में डीजे, तरह-तरह की लाइट, बड़ी एलईडी स्क्रीन होती है। शोभायात्रा के आगे बैंड बाजा, घोड़ागाड़ी और ढोल नगाड़े अलग से होते हैं। छोटे बच्चे, महिला और पुरुष सभी एक तरह के पारंपरिक कपड़ों में नजर आते हैं। शोभायात्रा में 5 से 10 लाख तक का खर्च हो रहा है। इसे देखने के लिए रास्ते में भीड़ उमड़ पड़ती है।