इस साल सूरत का कुल परिणाम 80.78 प्रतिशत आया है। लेकिन सूरत जिले से सर्वाधिक विद्यार्थियों ने ए1 और ए2 ग्रेड हासिल कर शहर का नाम प्रदेश में रोशन कर दिया है।गुजरात बोर्ड ने मार्च में ली 12वीं सामान्य वर्ग परीक्षा का परिणाम बुधवार सुबह वेबसाइट पर जारी किया। परिणाम जारी होते ही स्कूल, अभिभावक और विद्यार्थी कम्प्यूटर और मोबाइल पर परिणाम देखने में व्यस्त हो गए। परिणाम देखने के बाद शहर के स्कूलों में विद्यार्थियों की भीड़ एकत्र होने लगी। शहर के कई स्कूलों में पटाखे, डीजे और गरबा खेल विद्यार्थियों ने परिणाम खुशी मनाई।