23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : ​इस पाठ्यक्रम में हाथ में आया प्रवेश खो देने का विद्यार्थियों को डर

सूरत. शिक्षा सत्र 2023 से मेडिकल प्रवेश के नियमों में किए बदलाव के कारण कई विद्यार्थी उलझन में फंस गए हैं। नए नियमों के कारण ना चाहकर भी विद्यार्थियों को जहां प्रवेश मिल रहा है, वहां सुनिश्चित करना पड़ रहा हैं। प्रवेश मिलने पर उसे छोड़ दिया तो उस सीट का लाभ अन्य विद्यार्थी को मिल रहा है। मेरिट में ऊंचे स्थान पर होने के बावजूद मनपसंद कॉलेज व सीट के लिए विद्यार्थी अंतिम राउंड तक हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।

Google source verification

केंद्र सरकार ने शिक्षा सत्र 2023 से मेडिकल प्रवेश के नियमों में कई बदलाव किए। नए नियमों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है। गुजरात की मेडिकल सीटों पर प्रवेश के दो राउंड पूरे हो चुके हैं और तीसरा राउंड चल रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि किसी ने ऑल इंडिया कोटा के तीसरे राउंड में हिस्सा लिया और उसे प्रवेश मिला तो वह आगे ऑल इंडिया या स्टेट कोटा के किसी राउंड में हिस्सा नहीं ले सकता है। साथ ही तीसरे राउंड में उसने प्रवेश सुनिश्चित किया तो वह अंतिम राउंड में हिस्सा नहीं ले सकता है। अंतिम राउंड में वही विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्हें कहीं भी प्रवेश नहीं मिला हो। इस नियम के कारण शुरुआती दौर में जिन्हें प्रवेश मिला हो और उन्होंने अन्य कॉलेज में प्रवेश लेने की उम्मीद के साथ प्रवेश छोड़ दिया तो मेरिट में नीचे रहे विद्यार्थी को उस सीट पर प्रवेश का लाभ मिलेगा।