SURAT VIDEO : देखिए रेन डांस में कैसे झूमे सुरती
सूरत. शहर में होली HOLI का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कई सोसायटियों एवं पार्टी प्लॉट में युवाओं की भीड़ जमी रही। जगह-जगह रेन डांस और डीजे की धुनों पर में युवा थिरकते रहे। एक दिन की छुट्टी में सूरतीयों ने मस्ती के सारे रंग देख लिए। दक्षिण गुजरात के सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी।