सूरत. शहर के नवागाम क्षेत्र में खेलते समय पांच साल के बच्चा खाड़ी में गिर गया था। खबर मिलते ही दमकलकर्मियों के साथ ही महापौर हेमाली बोघावाला भी मौके पर पहुंची थी। करीब तीन घंटे तक तलाश अभियान चला, तब तक महापौर भी वहीं मौजूद थी। जब बच्चे को बाहर निकाला तो खुद महापौर उसे गोद में उठाकर अस्पताल ले गई। हालांकि बच्चे की जान नहीं बच पाई।