26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : लकड़ी से बने इस गेम से ब्लड सर्कुलेशन सुधरने का दावा

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU के इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों की शोध टिक टॉक टू गेम इन दिनों विवि परिसर में आकर्षण का केंद्र बन गई है। हर कोई इस गेम को देखने व खेलने विभाग आ रहा है। विद्यार्थियों ने मोबाइल एडिक्शन से बच्चों व युवाओं को बचाने के उद्देश्य से इस पेपर गेम को फिजिकल रूप दिया है। जिसे पेटेंट भी करवा लिया गया है।  

Google source verification

– रोमन टिक टॉक टू गेम :
वीएनएसजीयू VNSGU के इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों को प्रोडक्ट डिजाइन एंड इनोवेशन विषय के तहत एक प्रोजेक्ट बनाना होता है। प्राध्यापक अंकित चांगावाला और जेनिश वाघ के मार्गदर्शन में मिताली प्रजापति, नाकिया बस्तावाला, उमंग इसामलिया, दीप्ति रामाणी और कृष्णा धुरजिया ने मिलकर रोमन टिक टॉक टू गेम बनाया है।