अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों MEDICAL ADMISSION में प्रवेश के लिए देशभर में 7 मई को यूजी नीट परीक्षा हुई थी। इसका परिणाम 13 जून को जारी किया गया था। परिणाम जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (एसीपीयूजीएमइसी) ने गुजरात के मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 जुलाई को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की, जो 24 जुलाई को पूरी हो गई। एमबीबीएस, होम्योपैथी, आयुर्वेद और डेंटल को मिलाकर प्रदेश में 14,782 सीटें हैं। इनके लिए 21,839 पिन का वितरण हुआ है और 21,769 ने पंजीकरण कराया है। 20,642 विद्यार्थियों ने हेल्प सेंटर पर अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी करवा लिया है।