गुजरात बोर्ड ने 2 मई और सीबीएसई ने 12 मई को 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी किया था। इसके एक माह बाद 28 जून को एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (एसीपीसी) ने गुजरात के पैरा मेडिकल कोर्स बीएससी नर्सिंग, फिजियोथेरापी, जीएनएम, एएनएम, ऑप्टोमेट्री, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, ओर्थोटिक्स, प्रोस्थेटिक्स, ओडियोलॉजी और नेचुरोपेथी में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। विद्यार्थियों को 12 जुलाई तक पंजीकरण करने का समय दिया गया था। केंद्र की ओर से मेडिकल कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया स्वयं करने की घोषणा करने पर प्रवेश समिति ने पैरा मेडिकल का प्रवेश कार्यक्रम जारी नहीं किया। इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया 14 जुलाई तक बढ़ा दी गई। अतिरिक्त तीन दिन मिलने पर 1090 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया। पंजीकरण प्रक्रिया को पूरे हुए एक माह से अधिक का समय हो जाने के बावजूद मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने पर विद्यार्थी परेशान हो रहे थे। प्रवेश समिति ने सभी विद्यार्थियों को 31 अगस्त तक कॉलेज च्वॉइस फिलिंग करने को सूचित किया है। अब 1 और 2 सितम्बर को प्रवेश दिए जाएंगे।