सूरत. शहर के विभिन्न ओद्यौगिक क्षेत्र में नए बिजली कनेक्शन देने, आपूर्ति बाधित होना व बिजली की आंख-मिचौली मामले में बुधवार को सूरत वीवर्स एसोसिएशन ने दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें काफी समय से लंबित पड़ी बिजली के नए कनेक्शन की अर्जियों को स्वीकारने पर सहमति बनी है। अन्य मुद्दों पर कंपनी के महाप्रबंधक के साथ बातचीत की जाएगी। एसोसिएशन के विजय मांगुकिया ने बताया कि सूरत के कड़ोदरा, कीम, पीपोदरा, लसकाणा, अमरोली व सायण क्षेत्र स्थित वीविंग इकाइयों में जीईबी की बिजली सप्लाय मामले में कई शिकायतें आम हैं। इस संबंध में बुधवार शाम कापोदरा स्थित ऊर्जा सदन में जीईबी अधिकारियों के साथ सूरत वीवर्स एसोसिएशन की जरूरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन ने घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने, बिजली की आंखमिचौली व नए कनेक्शन तत्काल देने संबंधी अपने तीनों मुद्दे अधिकारियों के समक्ष रखे। बैठक में उक्त सभी ओद्यौगिक क्षेत्र में वीवर्स की ओर से 320 नए बिजली कनेक्शन के लिए दी गई अर्जियों को स्वीकारने पर सहमति जताई गई और नए कनेक्शन की अर्जियां लिए जाने की बात भी स्वीकारी।