18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : इनके सही मार्गदर्शन से 10 विद्यार्थियों को मिला इंडिया टॉप फिफ्टी में स्थान

सूरत. सीएमए की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में सूरत के 18 विद्यार्थियों ने इंडिया टॉप फिफ्टी में स्थान हासिल किया, उनमें से 10 विद्यार्थी सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में टॉप-50 में रैंक हासिल करने में सफल हुए हैं। फाइनल की परीक्षा में रुचित जैन 10वां, इंटरमीडिएट में हर्षित बागेरिया ने 6ठां, हर्षित कापडिया ने 10वां, आर्यन वोरा ने 12वां, मन सिंघल ने 15वां, सारथी चावला ने 19वां, हर्ष मेहता ने 40वां, प्रेरणा चांडक ने 42वां, रत्नेश फीटवाला ने 44वां और सुजल कलंत्री ने 49वां रैंक हासिल किया हैं।

Google source verification

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीएमए) की ओर से जून – 2023 में ली गई सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। जिसमें सूरत के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑल इंडिया टॉप 50 रैंक में सूरत के 18 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। नए सिलेबस के साथ फाइनल परीक्षा देने वाले सूरत के जिनेश सिपानी ने देशभर में दूसरा और सूरत में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, पुराने सिलेबस में फाइनल की परीक्षा देनेवाली लेक्षिका चांडक ने देश में 16वां स्थान हासिल किया है। जिनेेश सिपानी ने सूरत में सबसे अधिक 493 अंक हासिल किए जबकि रचित जैन ने 422 अंकों के साथ सूरत में दूसरा और देश में 10वीं रैंक मिली। पुुराने सिलेबस फाइनल परीक्षा में लेक्षिका चांडक को 451 अंकों के साथ सूरत में पहला और ऑल इंडिया में 16वां स्थान मिला। इंटरमीडिएट नए सिलेबस में हर्षित बगेरिया ने 563 अंकों के साथ देश में 6वीं रैंक और पुराने सिलेबस में हंस जैन ने 570 अंकों के साथ देश में तीसरी रैंक हासिल की है।