18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIRE SERVICE DAY SPECIAL/ 30 फायर स्टेशनों के साथ सूरत होगा गुजरात का नंबर शहर

1852 में एक फायर स्टेशन और चार वाहन स्टेशन थे सूरत में, वी सर्व टू सेव के सूत्र के साथ कार्य कर रहा सूरत दमकल विभाग

2 min read
Google source verification
FIRE SERVICE DAY SPECIAL/ 30 फायर स्टेशनों के साथ सूरत होगा गुजरात का नंबर शहर

File Image

सूरत. मुंबई डॉकयार्ड में वर्ष 1944 में जहाज में हुए भीषण विस्फोट में मुंबई दमकल विभाग के 66 जवान शहीद हुए थे, उसके बाद से 14 अप्रैल का दिन अग्निशमन सेवा दिन के तौर पर मनाया जाता है। सूरत दमकल विभाग के इतिहास को देखें तो वर्ष 1852 में सूरत दमकल विभाग कार्यरत हुआ, तब शहर में एक दमकल स्टेशन और चार दमकल वाहन थे। उसके बाद शहर के विकास के साथ दमकल स्टेशनों के साथ वाहन और आधुनिक उपकरणों की संख्या बढ़ते गई और अब राज्य में सबसे अधिक दमकल स्टेशन वाला शहर बनने की ओर सूरत कदम आगे बढ़ा रहा है।

सूरत दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर बसंत कुमार पारीक ने बताया कि शहर में फिलहाल 18 दमकल स्टेशन और एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर कार्यरत है। वहीं, शहर में नए और 12 दमकल स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनके कार्यरत होने के साथ सूरत राज्य का सबसे अधिक दमकल स्टेशन वाला शहर बन जाएगा। सूरत दमकल विभाग में फिलहाल 1613 अधिकारियों-कर्मचारियों का स्टाफ है। वहीं, फायर टेंडर, वाटर ब्राउजर से लेकर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत कुल 113 आधुनिक वाहन और उपकरण हैं।

प्रतिदिन मिलते हैं 14 से अधिक कॉल

शहर में आए दिन आग, इमारत ढहने, गटर में सफाईकर्मियों के फंसने जैसी घटनाओं के कॉल मिलते हैं और दमकलकर्मी बचावकार्य में जुटे रहते हैं। वर्ष 2022-23 में 5240 कॉल मिले। यानी प्रतिदिन 14 से अधिक कॉल दमकलकर्मियों ने अटेंड किए। इनमें 2839 रेस्क्यू कॉल और 2401 कॉल आग लगने के थे।

...और भी आधुनिक उपकरण होंगे शामिल

शहर का क्षेत्रफल बढ़ने के साथ ही ऊंची-ऊंची इमारतें बन रही हैं। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दमकल विभाग को और भी आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। फिलहाल दमकल विभाग के पास टर्न टेबल लेटर, फायर बुलेट, हाई प्रेशर वाटर मीस्ट सिस्टम, एयर कोर टर्बाइन, मल्टी फंक्शनल रेस्क्यू व्हीकल बूम ब्राउजर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म जैसे आधुनिक उपकारण हैं और आगामी दिनों में 55 मीटर ऊंचाई का टर्न टेबल लेडर, 90 मीटर का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, ट्रक माउंटेड बूम क्रेन विद रेडियो रिमोट कंट्रोल की भी खरीदी की जानेवाली है। सूरत मनपा के पास कई ऐसे उपकरण हैं, जो राज्य के अन्य शहरों के दमकल विभाग के पास नहीं है।

बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन

29 जनवरी, 2021 - श्री लब्धि प्रिन्टर्स मिल में लगी भीषण आग में फंसे 35 व्यक्तियों को बचाया

21 अक्टूबर, 2018 - पलसाणा की विवाह पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 125 श्रमिकों को बचाया22 फरवरी, 2023 - सिंगणपोर चार रास्ता के पास डिवाइन सेंटर में लगी आग में फंसे 22 विद्यार्थियों को बचाया