21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : सूरती एक सुर में बोले जीत लिया वर्ल्ड कप !!!

- दिनभर जोश और जुनून, रात में भागल पर जश्न - विश्वकप में भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबला

2 min read
Google source verification
surat news : सूरती एक सुर में बोले जीत लिया वर्ल्ड कप !!!

surat news : सूरती एक सुर में बोले जीत लिया वर्ल्ड कप !!!

सूरत. क्रिकेट विश्व कप में भारत की चिर-प्रतिस्पर्धी पाकिस्तान लगातार आठवीं ऐतिहासिक जीत सूरतियों ने जमकर जश्न मनाया। शनिवार को भारत की जीत के साथ ही सूरती एक सुर में बोल उठे जीत लिया वर्ल्ड कप। भारत माता के जयकारों, पटाखों, ढोल ताशों के साथ जश्न मना रहे सूरतियों का कहना था कि कुछ भी हो क्रिकेट में पाकिस्तान से हार कतई मंजूर नहीं है। पाकिस्तान पर जीत हमारे लिए विश्वकप जीतने जैसी ही है।

इससे पूर्व दिन भर मैच को लेकर सूरत के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मैच गुजरात की धरती पर हो रहा था, इसलिए भी कुछ खास था। दोपहर मैच शुरू होने से पहले ही अधिकतर क्रिकेटप्रेमियों ने अपने सारे जरूरी काम निपटा दिए। मैच शुरू होने के बाद सड़कों, बाजारों व विभिन्न कार्यालयों में चहल पहल कम हो गई। लोग मैच देखने में तल्लीन हो गए। कई स्थानों पर मैच देखने के लिए बड़े टीवी स्क्रीन लगाई गई थी। वहीं दोस्तों के ग्रुपों ने भी एक साथ मैच देखने के लिए घरों, दुकानों व कार्यालयों में व्यवस्था की थी।

मैच के शुरुआती उतार चढ़ावों के साथ क्रिकेटप्रेमियों की धड़कन भी उपर नीचे होती रही लेकिन फिर भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। रात को भारत की जीत के साथ चीखते-चिल्लाते व भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगे लहराते हुए शहर के बीचों बीच स्थित भागल चौराहे की और उमड़ पड़े। देखते ही देखते भागल चौराहे पर हजारों युवाओं की भीड़ जमा हो गए। युवाओं में जीत का जबरदस्त जुनून देखने को मिला। कोई कोहली तो कोई रोहित शर्मा के वेष में आया था। देर रात तक युवा ढोल-ताशों के साथ पटाखें चलाते हुए जीत का जश्न मनाते रहे। मध्यरात्रि बाद पुलिस ने युवाओं को चौराहे खदेड़ा।