18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीठीखाड़ी क्षेत्र में गटर समस्या दूर की जाएगी

लिंबायत जोन अंतर्गत मीठीखाड़ी जैसे निचले क्षेत्र में गटर की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Oct 28, 2016

surat

surat

सूरत।लिंबायत जोन अंतर्गत मीठीखाड़ी जैसे निचले क्षेत्र में गटर की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रतापनगर सुएज पंपिंग स्टेशन से आंजणा सुएज ट्रीटमेंट प्लांट तक की मेन लाइन से जोड़ा जाएगा। इससे मीठीखाड़ी और आसपास के बड़े क्षेत्र का गंदा पानी पंप से होकर ट्रीटमेंट प्लांट जाएगा।

मीठीखाड़ी क्षेत्र में सालभर गटर का पानी घरों के बाहर बहता रहता है। लोगों की शिकायत पर साफ-सफाई कर दवा का छिड़ाकाव कर दिया जाता है, लेकिन दो-चार दिन में हाल जस का तस हो जाता है। नीचे का क्षेत्र होने से मनपा की बार-बार कार्रवाई का भी यहां परिणाम नहीं आ रहा था। समस्या को देखते हुए मनपा ने यहां मुक्तिधाम हिन्दू श्मशान भूमि ट्रस्ट की जमीन पर सुएज पंपिंग स्टेशन के निर्माण की मंजूरी लेकर कार्य शुरू कराया।


पंपिंग स्टेशन बनने के बाद यहां से सुएज का पानी पंप किया जा सकेगा। यह पानी आंजणा ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को पालिका की गटर समिति की बैठक मेें इसके लिए 750 रनिंग मीटर तक हजार एमएम व्यास का पाइप डालने के लिए 2.17 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई। समिति की अध्यक्ष सुधा नाहटा ने बताया कि मीठीखाड़ी प्रतापनगर में 36 एमएलडी सुएज पंपिंग स्टेशन के निर्माण के बाद यहां से पानी आंजणा सुएज ट्रीटमेंट प्लांट जाएगा। इस प्रक्रिया से प्रतापनगर, मीठीखाड़ी, कांतिनगर, मीठीखाड़ी स्लम बोर्ड आदि बड़े क्षेत्र की गटर उफनने की समस्या का समाधान हो जाएगा।