
तक्षशिला अग्निकांड : पुलिस ने नहीं लगाने दिया श्रद्धांजलि बैनर
पुलिस ने तक्षशिला आर्केड पर अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि वाला बैनर नहीं लगाने दिया। लोकसभा चुनाव में सूरत से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अशोक पटेल दो बैनर लेकर तक्षशिला आर्केड पहुंचे। उन्होंने बैनर लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने बैनर आर्केड के बगल वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगा दिया।
पल्ला झाडऩे का प्रयास
अभिभवाकों को सलाह देने वाली मनपा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। अवैध निर्माण को रोकने की पहली जिम्मेदारी मनपा की ही है। शिक्षा के लिए लोगों को तो अपने बच्चों को वहीं भेजना पडेगा जो उन्हें सुलभ होंगे।
- नीरज अग्रवाल
एक आंख बंद कर देते है अधिकारी
हमारी इमारतों में सुरक्षा प्रावधानों को शामिल करने के लिए सख्त कानूनों को सख्ती से लागू करने की जरुरत है। नेशनल बिल्डिंग कोड सभी डिजाइन उपायों को निर्दिष्ट करता है। लेकिन हमारे अधिकारी एक आंख बंद कर डिजाइन मंजूर कर लेते है। इमारतों की सुरक्षा का नियमित ऑडिट होना चाहिए।
- दीक्षु कुकरेजा (प्रिंसीपल,आर्किटेक्टर)
Published on:
26 May 2019 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
