सूरत. हादसे के बाद फोरेन्सिक टीम एवं क्राइम ब्रांच ने शनिवार सुबह घटनास्थल पर जांच की। फोरेन्सिक टीम ने बिल्डिंग के निर्माण में इस्तेमाल हुए मटीरियल के सैम्पल लिए। टीम ने सीढिय़ों के निकट मीटर पेटी की भी जांच की। वहीं क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया।