सरथाणा प्राणी संग्रहालय के पास तक्षशिला आर्केड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अस्पताल, नर्सिंग होम, ट्यूशन क्लासेज तथा फैशन इंस्टीट्यूट संचालित हैं। शुक्रवार शाम करीब चार बजे दूसरी मंजिल पर ट्यूशन क्लास में शॉर्ट सॢकट के कारण आग भडक़ उठी। वहां मौजूद लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग और धुआं तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गया। इससे कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए यहां से वहां भागने लगे। आग का विकराल रूप देख बचाव के लिए भी अन्य लोग आगे नहीं बढ़े। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और हादसे को बिग्रेड कॉल घोषित कर दिया। इसके बाद जिला कलक्टर धवल पटेल और मनपा के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए।
दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और बचाव कार्य में जुटते, इससे पहले ही कोचिंग क्लास में फंसे बच्चों ने छलांग लगाना शुरू कर दिया। बच्चों को ऊपर से कूदते देख लोगों की चीखें निकल आईं। उनको बचाने के लिए नीचे लोग एकजुट हो गए। करीब 15 बच्चों ने जान बचाने के लिए छलांग लगाई, जिसमें वे घायल हो गए। सबको स्मीमेर अस्पताल तथा निकटवर्ती निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।