22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तक्षशिला अग्निकांड : गवाही देते अभिभावक कोर्ट में रो पड़े

25 मई को चार साल पूरे होंगे हादसे को, दो अभिभावकों की गवाही दर्ज, अब सुनवाई 4 जुलाई को

less than 1 minute read
Google source verification
तक्षशिला अग्निकांड : गवाही देते अभिभावक कोर्ट में रो पड़े

File Image

सूरत. बहुचर्चित तक्षशिला अग्निकांड मामले में शनिवार को सेशन कोर्ट में मृतक छात्रों के दो अभिभावकों की गवाही दर्ज की गई। गवाही देते समय अभिभावक कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़े। अब मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।

सरथाणा जकातनाका के पास 25 मई 2019 को हुए तक्षशिला कांड में 22 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मनपा के अधिकारी, बिजली कंपनी के इंजीनयर, ट्यूशन क्लासेस संचालक, बिल्डर और दमकल अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। चार्जशीट पेश होने के बाद से मामला सुनवाई के लिए सेशन कोर्ट में है। शनिवार को हादसे में जान गवाने वाली छात्रा खुशाली के पिता किरीट कोडिया और यश्वी के पिता दिनेश केवडिया की कोर्ट में गवाही दर्ज की गई। गवाही दर्ज कराते समय दोनों हादसे को याद कर कोर्ट रूम में ही फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 4 जुलाई तक टाल दी। 7 जुलाई को इस मामले से जुड़े अन्य गवाहों की गवाही दर्ज की जाएगी।

25 मई को चार साल पूरे होंगे हादसे को

25 मई 2023 को तक्षशिला अग्निकांड को चार साल पूरे होंगे। वर्ष 2019 में तक्षशिला आर्केड़ में आग लग गई थी। भीषण आग के कारण ट्यूशन क्लासेस में विद्यार्थी फंस गए थे। जान बचाने के लिए कइयों ने ऊपर से छलांग लगा दी थी और घायल होने से उनकी मौत हो गई थी तो कुछ की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। कुल 22 छात्रों ने इस हादसे में जान गवाई थी और 15 घायल हुए थे।