23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TAKSHSHILA ARCED : एनओसी नहीं ,तो स्कूल सील

फोलोअप : - स्कूलों को 3 दिन में फायर सेफ्टी उपलब्ध करवाने के लिए नोटिस- एनओसी नहीं लिया तो भवन सील करने की चेतावनी

2 min read
Google source verification
surat

TAKSHSHILA ARCED : एनओसी नहीं ,तो स्कूल सील

सूरत.

शहर के स्कूलों में फायर सेफ्टी को लेकर जांच जारी है। जहां फायर सेफ्टी उपलब्ध नहीं है, उन स्कूलों को नोटिस देना का सिलसिला शुरू किया गया है। स्कूलों को तीन दिन के अंदर फायर सेफ्टी उपलब्ध करवा कर दमकल विभाग से एनओसी लेने को कहा जा रहा है।
तक्षशिला आर्केड में हुए अग्निकांड के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से स्कूलों की जांच का आदेश जारी किया गया था। इसके लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने 140 से अधिक स्कूलों की जांच की और इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी। सूडा की तरफ से भी जांच का सिलसिला शुरू किया गया है। स्कूलों में फायर सेफ्टी नहीं होने पर उन्हें नोटिस थमाया गया। नोटिस में तीन दिन के अंदर फायर सेफ्टी उपलब्ध करवाने को कहा गया है। दमकल विभाग से एनओसी हासिल करने का निर्देश भी दिया गया है। फायर सेफ्टी और एनओसी नहीं होने पर स्कूल भवन को सील करने की चेतावनी दी गई है। तीन दिन में एनओसी कैसे हासिल की जाए, यह स्कूल संचालकों के लिए चिंता का विषय है। नोटिस मिलने पर उनकी भगदौड़ शुरू हो गई है।

विश्वविद्यालय की भी नींद खुली, सभी कॉलेजों को दिया आदेश
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय ने भी सभी संबद्ध महाविद्यालयों को तीन दिन के अंदर फायर सेफ्टी की जानकारी देने का आदेश दिया है। पहले भी ऐसा आदेश दिया जा चुका है। महाविद्यालयों की मान्यता की शर्तों में फायर सेफ्टी भी है। सिंडीकेट सदस्य मनीष कापडिय़ा ने महाविद्यालयों में फायर सेफ्टी उपलब्ध करवाने के लिए कुलपति को पत्र लिखा था। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन जागा और सभी संबद्ध महाविद्यालयों को फायर सेफ्टी की जानकारी देने का आदेश दिया। फायर सेफ्टी का मामला सिंडीकेट में मुख्य चर्चा का विषय हो सकता है। जहां फायर सेफ्टी नहीं है या जो महाविद्यालय फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी नहीं देंगे, उन पर क्या कार्रवाई की जाएगी, यह अभी तय नहीं है। सिंडीकेट की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। वेसू के आगम आर्केड में आग हादसे के बाद भी विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों से फायर सेफ्टी की जानकारी मांगी थी, लेकिन सारी कार्रवाई कागजों में सिमट कर रह गई थी।