
TAKSHSHILA ARCHED : हादसा होने के बाद जागा प्रशासन..!
सूरत.
सरथाणा स्थित तक्षशिला आर्केड में हुए आग हादसे के बाद प्रशासन जागा है। अब प्रशासन को फायर सेफ्टी के अभाव वाले कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने का ध्यान गया है। कलक्टर ने जिले के सभी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जांच करने तथा फायर सेफ्टी का अभाव होने पर उसे तुरंत सील करने का आदेश दिया गया है। खास कर ट्यूशन क्लासेस पर कड़ी कार्रवाई के आदेश हैं।
सरथाणा स्थित तक्षशिला आर्केड में हुए हादसे में २१ विद्यार्थियों और एक शिक्षिका की जान जाने के बाद प्रशासन जिले के सभी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने के मूड में आया है। इस संदर्भ में टी.डी.ओ, तहसीलदारों, मुख्य अधिकारी और पुलिस को मिलाकर 11 टीमें बनाई गई हंै। यह टीम जिले के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जांच करेगी। उसमें चल रहे होटल, क्लासेस, कॉर्पोरेट ऑफिस व अन्य संस्थानों की जांच की जाएगी। इनमें फायर सेफ्टी की सुविधा है या नहीं इसकी जांच होगी। जहां फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं पाई गई उस संस्थान और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को तुरंत सील कर दिया जाए। उसके बाद उसे नोटिस देकर फायर सेफ्टी सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया जाएगा। फायर सेफ्टी का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के बाद ही सील खोली जाए। यह कार्रवाई सभी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में तब तक की जाएगी जब तक सभी की पूरी जांच न हो जाए।
- जिले में जगह-जगह कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े-बड़े कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स खड़े हैं। जिसमें ज्यादातर में फायर सेफ्टी की सुविधा और फायर विभाग की एनओसी भी नहीं है। जिले में ओलपाड़, कामरेज, पलसाणा, बारडोली, कीम, सायण में इस आदेश के बाद जांच शुरू की गई है।
- 23 जुलाई तक ट्यूशन क्लासेस बंद
सूरत जिले के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एस.डी.वसावा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 23 जुलाई तक जिले के ट्यूशन क्लासेस बंद रहेंगे। इस दौरान ट्यूशन क्लासेस फायर सेफ्टी, फायर एनओसी के साथ अन्य प्रमाणपत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें। आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनओसी प्रस्तुत करने पर क्लासेस शुरू कर पाएंगे।
- ट्यूशन क्लासेस पर खास निर्देश
जिले के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। टीम का गठन कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। फायर सेफ्टी का अभाव होने पर सील किया जाएगा। खासकर ट्यूशन क्लासेस की कड़ी जांच होगी। शहर में महानगर पालिका की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
- डॉ.धवल पटेल, सूरत जिला कलक्टर
Published on:
27 May 2019 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
