
Surat News; प्रतिभा को मिला सम्मान
दमण. संघप्रदेश दमण प्रशासन में कार्यरत और हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी रहे डॉ. पिंटू कुमार मीना को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक दिया गया। हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने डॉ. पिंटू कुमार मीना की पीएचडी थीसिस को ‘बेस्ट पीएचडी थीसिस’ के रूप में चुना था। विश्वविद्यालय द्वारा यह मैडल डॉ. भास्कर राज सक्सेना की स्मृति में दिया जाता है। हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलाधिपति एवं इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की उपस्थिति में यह गोल्ड मैडल डॉ. मीना को दिया गया। अकादमिक क्षेत्र में उन्हें प्राप्त होने वाला यह दूसरा गोल्ड मेडल है। उन्हें वर्ष 2012 में एम.ए. के दौरान भी गोल्ड मैडल मिला था। डॉ. मीना वर्तमान में संघप्रदेश दमण के राजभाषा विभाग में कार्यरत हैं। डॉ. मीणा का गोल्ड मैडल के लिए चयन होने पर 14 सितंबर को दमण-दीव सांसद लालुभाई पटेल एवं दमण जिला कलक्टर डॉ. राकेश मिन्हास ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया था।
इस्लामिक ट्रैवेल मार्ट में पहुंचे दमण दीव ट्यूर ऑपरेटर
दमण. मुंबई के वल्र्ड ट्रेड सेन्टर में इस्लामिक ट्रैवेल मार्ट में दमण एवं दानह के ट्रैवेल एजेंटों ने भी भाग लिया। ट्रैवेल अग्रणी खुर्शीद मांजरा ने बताया कि इस इस्लामिक ट्रैवेल मार्ट में विश्व और मुस्लिम देशों से 500 से अधिक ट्रैवेल एजेंसियों ने भाग लिया। इस मार्ट का उद्देश्य है कि मक्का और मदीना में हज और उमरा के लिए नए होटेल्ज, पैकेजेज, सउदी सरकार के नए वीजा कानून, मक्का और मदीना आने वाले जायरीन के लिए विश्व स्तरीय सुविधा और इस्लामी देश में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। दमण दीव और दादरा नगर हवेली में किस तरह उनको आगे बढ़ा सकते हंै, उन पर भी चर्चा की गई।
Published on:
30 Oct 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
