22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arrested : तांत्रिक विधि के बहाने 20 लाख रुपए ऐंठने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

- बनासकांठा के एक व्यक्ति से की थी धोखाधड़ी #धार्मिक विधि का झांसा देकर विधवा के जेवर ले उड़े  

2 min read
Google source verification
CRIME IN SURAT : दो हत्याएं, एक के पेट में चाकू घोंपा, दो गुटों में हिंसा

CRIME IN SURAT : दो हत्याएं, एक के पेट में चाकू घोंपा, दो गुटों में हिंसा

सूरत. तंत्र-मंत्र के जरिए आर्थिक तंगी दूर करने का झांसा देकर बनासकांठा के एक व्यक्ति से 20.52 लाख रुपए ऐंठने वाले ठग तांत्रिक को सोमवार को शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने धर-दबोचा।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तांत्रिक का नाम जिज्ञेशगिरी उर्फ मुन्ना भुवाजी नटवरगिरी गोस्वामी है।

अमरोली कोसाड़ रोड की आशीर्वाद हाइट्स रेजिडेंसी निवासी जिज्ञेशगिरी खुद को तांत्रिक बताकर तंत्र विद्या के जरिए लोगों के दु:ख-दर्द दूर करने का काम करता था। वर्ष 2020 में बनासकांठा के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और आर्थिंक तंगी में होने की बात कही। आरोपी ने उस व्यक्ति को भरोसा दिलाया कि कुछ विधियों के जरिए वह आर्थिंक तंगी की समस्या हमेशा के लिए खत्म कर देगा।

इसके बाद से अलग-अलग समय पर विधि के बहाने रुपए ऐंठता रहा और दो साल में 20.52 लाख रुपए ऐंठने के बाद फरार हो गया। पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर बनासकांठा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी तांत्रिक सूरत में छिपा हुआ है। इस बीच सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को इनपुट मिला तो उसने आरोपी को ढूंढ निकाला। एसओजी ने आरोपी को सूरत आई बनासकांठा पुलिस टीम को सौंप दिया।
---------

धार्मिक विधि का झांसा देकर विधवा के जेवर ले उड़े

सूरत. सलाबतपुरा सिंधी शेरी में एक विधवा महिला को धार्मिक विधि करने का झांसा देकर दो ठग 1.75 लाख रुपए के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए। इस संबंध में पीडि़ता पुनीता गोस्वामी (64) थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार को हुई। दो अज्ञात युवक दोपहर के समय पुनीता के घर आए। उन्होंने कहा कि वे बड़ा दान करना चाहते हैं।

दान की राशि सोने से शुद्ध करने के बहाने पुनीता से उसके सोने के कंगन, चेन, अंगूठियां लीं। उन्हेेंं नोटों के बंडल पर घुमाया फिर कपड़े में बांध दिया। उन्हें पुनीता को देकर कहा कि इसे कुछ देर माताजी की मूर्ति के नीचे रख देना, बाद में निकाल लेना। हम कुछ देर बाद वापस आते हैं। पुनीता ने ऐसा ही किया लेकिन वे लौट कर नहीं आए। पुनीता ने कपड़़ा खोलकर देखा तो जेवर गायब मिले।
---------------------