11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नदी दोनों किनारे छूने को बेताब

इनफ्लो घटा तो बांध प्रशासन ने घटाई पानी छोडऩे की मात्रा, कोजवे पर तापी नौ मीटर के पास

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Sep 22, 2020

अब नदी के निचले इलाकों को बचाने की चुनौती

अब नदी के निचले इलाकों को बचाने की चुनौती

सूरत. उकाई बांध में पानी का इनफ्लो घटा तो बांध प्रशासन ने नदी में पानी छोड़े जाने की मात्रा घटाकर करीब 50 हजार क्यूसेक कर दी है। इससे पहले पौने दो लाख क्यूसेक तक पानी छोड़े जाने के कारण शहर में नदी कोजवे की डाउन स्ट्रीम में दोनों किनारों को छूने को बेताब है। कोजवे पर तापी का जलस्तर 8.96 मीटर तक पहुंच गया है।

महाराष्ट्र के हथनुर डैम से पानी छोड़े जाने और उकाई डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश के कारण बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। लगातार पानी आने के कारण बांध का लेवल भी 343.45 फीट तक पहुंच गया है। भरण क्षमता 345 फीट से महज डेढ़ फीट खाली होने के कारण बांध प्रशासन भी तापी नदी में लगातार पानी छोड़ रहा है। इनफ्लो घटकर 35 हजार क्यूसेक रह जाने के कारण बांध से फिलवक्त 52 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।

इससे पहले इनफ्लो ज्यादा था तो बांध प्रशासन ने पौने दो लाख क्यूसेक तक पानी नदी में छोड़ा था। रूल लेवल मेंटेन रखने के लिए तापी में लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सूरत में तापी का जलस्तर बढ़ रहा है। नदी में पानी का स्तर बढऩे से कोजवे का लेवल भी 8.96 मीटर तक पहुंच गया है। कोजवे ओवरफ्लो होने से डाउनस्ट्री में नदी दोनों किनारों तक पहुंच गई है।