
TAT EXAM : सूरत जिले से 21,789 अभ्यर्थी हुए टेट-एचएस परीक्षा में शामिल
रविवार को गुजराती माध्यम में शिक्षक बनने के लिए राज्य के पांच जिलों में TAT EXAM टेट-एचएस परीक्षा का आयोजन हुआ। सूरत जिले से इस परीक्षा के लिए 24,255 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, इनमें से 21,789 ने परीक्षा दी और 2,466 अनुपस्थित रहे। 13 अगस्त को राज्यभर में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक के लिए टेट-एचएस आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1.14 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हुए हैं।
- टेट-एस मेन्स के लिए सिर्फ 60,566 उम्मीदवार ही कर सके क्वालिफाई :
राज्य की माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए 4 जून को ली गई TET EXAM टेट-एस प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें उपस्थित 1.45 लाख में से 60,566 उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं। 200 अंकों की परीक्षा में 70 से अधिक अंक लाने वाले मेन्स के लिए क्वालिफाई गिने गए हैं। बिपरजॉय के चलते मेन्स परीक्षा 25 जून को लेने का तय किया गया है। राज्य की माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली टेट परीक्षा TET EXAM प्रणाली में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा दो चरणों में ली जाने लगी है। उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स, फिर मेन्स परीक्षा देनी पड़ती है। इस नए नियम के चलते 4 जून को टेट-एस प्रीलिम्स परीक्षा ली गई थी। इसके लिए 1 लाख 65 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। परीक्षा में 1,45,152 उम्मीदवार उपस्थित रहे थे। प्रदेश के चार जिले सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में परीक्षा का आयोजन हुआ था। वडोदरा में 34 हजार, अहमदाबाद शहर में 33 हजार, सूरत में 29 हजार, राजकोट में 24 हजार, अहमदाबाद ग्राम्य में 13 हजार और गांधीनगर में 12 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
Published on:
07 Aug 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
