28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TAT HS EXAM : शिक्षक बनने से एक पड़ाव की दूरी पर

सूरत. राज्य के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षक बनने के लिए 17 सितम्बर को टेट-एचएस की मेन्स परीक्षा का आयोजन किया गया है। हिन्दी, गुजराती और अंग्रेजी माध्यम में पद पाने के लिए 43,913 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। उम्मीदवारों को दो पेपर देने होंगे। राज्य परीक्षा विभाग ने मंगलवार को वेबसाइट पर परीक्षा के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। इसके साथ परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

2 min read
Google source verification
TAT HS EXAM : शिक्षक बनने से एक पड़ाव की दूरी पर

TAT HS EXAM : शिक्षक बनने से एक पड़ाव की दूरी पर

गुजरात के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जाती है। इस साल से परीक्षा के नियमों में बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों को पहले प्रिलिमिनरी परीक्षा पास करनी होती है, उसके बाद मेन्स परीक्षा देनी पड़ती है। गुजराती माध्यम के पदों के लिए 6 अगस्त को प्रिलिमनरी परीक्षा ली गई थी और 21 अगस्त को परिणाम जारी किया गया था। हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए 13 अगस्त को परीक्षा ली गई और 29 अगस्त को परिणाम जारी किया गया था। दोनों परीक्षा में तय अंक व उससे अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के योग्य माना गया था। इन 43,913 उम्मीदवारों की परीक्षा 17 सितम्बर को होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहला पेपर सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक का होगा, दूसरा पेपर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक का होगा। परीक्षार्थियों के लिए सूरत, अहमदाबाद, अहमदाबाद ग्राम्य, राजकोट और वडोदरा में परीक्षा की व्यवस्था की गई है।

- परिणाम 42.10 % :
गुजराती माध्यम के लिए 1,01,720 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 42,925 परीक्षार्थी पास हुए और 58,795 उम्मीदवार फेल हो गए थे। परीक्षा का परिणाम 42.10 प्रतिशत आया था। 200 अंकों की इस परीक्षा में सिर्फ 1.01 प्रतिशत यानी के 1,032 उम्मीदवार ही 120 अंक लाने में सफल हो पाए थे। 9,066 उम्मीदवारों ने 100 अंक और 29,118 ने 80 अंक हासिल किए।|
- हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की स्थिति :
हिंदी माध्यम के लिए मात्र 796 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था, इसमें से 624 ने परीक्षा दी और 170 अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी माध्यम के लिए 2,172 उम्मीदवार पंजीकृत हुए, जिसमें से 1,574 परीक्षा में उपस्थित रहे और 598 अनुपस्थित रहे। दोनों माध्यम में कुल पंजीकृत 2,968 उम्मीदवारों में से 2,200 परीक्षा में उपस्थित रहे। गुजराती माध्यम से 42,825 तो हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से 1,088 उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं।