
RAPE : इंस्टा पर संपर्क में आई किशोरी को बनाया हवस का शिकार
सूरत. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (INSTAGRAM) पर संपर्क में आई किशोरी को एक युवक ने ब्लैकमेल कर अपनी हवस का शिकार बना डाला। मामला सामने आने पर सरथाणा (SARTHANA) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक कापोद्रा निवासी कृष्णा गुर्जर ने सोलह वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार (RAPE) किया। पीडि़त किशोरी इंस्टाग्राम के जरिए गत वर्ष सितम्बर में उसके संपर्क में आई थी।
दोनों के बीच दोस्ती होने पर वे एक-दूसरे को फोटोग्राफ्स भी भेजते थे। पीडि़त किशोरी ने कुछ निजी फोटोग्राफ्स भी भेजे थे। फिर एक दिन आरोपी कृष्णा ने उसे कपल बॉक्स में मिलने के लिए बुलाया। किशोरी ने कपल बॉक्स में जाने से मना कर दिया तो उसने किशोरी को उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
वह किशोरी को बुलाता और उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाता और बलात्कार करता था। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किशोरी ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को उसकी करतूत के बारे में बताया। परिजनों ने सरथाणा पुलिस से संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज करवाई।
---------------
फोन पर महिला से की अश्लील मांग, विरोध करने पर पुत्र को पीटा
सूरत. डिंडोली क्षेत्र में एक युवक ने 40 वर्षीय महिला फोन कर अश्लील मांग की। विरोध करने पर महिला के पुत्र की पीटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक डिंडोली कराडवा रोड आंगन रेजिडेंसी निवासी विकास पाटिल ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। उसने तीन दिन पूर्व महिला को व्हॉट्सएप (WHATSAPP) पर वॉइल कॉल किया और उससे अश्लील मांग की।
महिला ने उसका नाम पता पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। महिला ने अपने पुत्र को इस बारे में बताया। उसके बाद जब दुबारा कॉल आया तो महिला के पुत्र के साथ उसकी कहा सुनी हुई। उसके बाद विकास आया और उसने पीडि़त महिला के पुत्र की पीटाई कर दी। इस संबंध में महिला से शिकायत मिलने पर डिंडोली पुलिस ने विकास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
--------------------
Published on:
20 Jul 2022 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
