
पांडेसरा मिल में मशीन की चपेट में किशोर की मौत
सूरत.
पांडेसरा जीआईडीसी जी-टैक्स मिल में काम करते हुए पन्द्रह वर्षीय किशोर मशीन की चपेट में आ गया। उसे न्यू सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पांडेसरा सीतानगर निवासी रामजी राम कोटा (15) सोमवार सुबह साढ़े सात बजे पांडेसरा जीआईडीसी जी-टैक्स मिल में नौकरी कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और मशीन में फंस गया। गंभीर घायल रामजी को 108 एम्बुलेंस में न्यू सिविल अस्पताल लाया गया। ट्रोमा सेंटर में प्राथमिक जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
पुलिस ने बताया कि रामजी उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का निवासी था। वह चार बहनों का इकलौता भाई था। गौरतलब है कि कारखानों में 18 वर्ष से कम उम्र के श्रमिक रखने की मनाही है। रामजी की उम्र 15 वर्ष थी। पांडेसरा पुलिस अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
किसानों के समर्थन में आप कार्यकर्ता एक दिन के अनशन पर
सूरत। कृषि कानूनों को लेकर 19 दिनों से दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को सूरत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक दिन के अनशन पर बैठे। आंदोलित किसानों ने घोषणा की थी कि सोमवार को वह एक दिन की भूख हड़ताल पर रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किसानों के समर्थन में एक दिन के अनशन पर बैठने की घोषणा की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी की सूरत इकाई ने भी अनशन पर बैठने का फैसला किया। योगी चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर ही कार्यकर्ता सोमवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक अनशन पर बैठे और किसान आंदोलन का समर्थन किया।
Published on:
14 Dec 2020 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
