19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौतेली मां की प्रताडऩा से परेशान होकर किशोरी ने छोड़ा घर

रेलवे पुलिस ने परिवार को सौंपने की शुरू की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Apr 19, 2019

patrika

सौतेली मां की प्रताडऩा से परेशान होकर किशोरी ने छोड़ा घर


वलसाड. उमरगाम निवासी एक किशोरी सौतेली माता की प्रताडऩा से तंग होकर घर से भाग निकली और वलसाड स्टेशन पर पहुंच गई। यहां रेल कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी तो पूछताछ की और उसके बाद रेलवे पुलिस उसके परिवार की तलाश कर रही है।
उमरगाम और तलासरी के बीच रेवजी गांव निवासी सलोनी केशव की सौतेली मां उसे बहुत दिनों से सता रही थी। इससे त्रस्त होकर वह शनिवार शाम घर से भाग कर स्टेशन पहुंची और वहां से ट्रेन में बैठ गई। जब कुछ नहीं सूझा तो वह वलसाड स्टेशन पर उतर गई। यहां पूरी रात बैठी रही। सुबह रेलवे कर्मचारी अशफाक की नजर उस पर गई तो उसने उसके बारे में पूछा। उसके बाद वह स्टेशन मैनेजर के पास ले गया। जहां स्टेशन मैनेजर ने उससे प्रेम पूर्वक बात की और चाय नाश्ता करवाया। उसके बाद सलोनी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी मां की मौत होने के बाद पिता ने दूसरा विवाह कर लिया था। उसने बताया कि सौतेली माता को एक बेटी होने पर वह घर का सारा काम उससे ही करवाने लगी। सातवीं कक्षा के बाद उसका स्कूल भी छुड़वा दिया। पिता से शिकायत पर भी कोई फायदा नहीं हुआ तो शनिवार को वह घर से निकल गई। उसने बताया कि वह घर नहीं जाना चाहती है। उसने कहा उसे किसी आश्रम में पहुंचा दिया जाए। स्टेशन मैनेजर ने पूरी बात सुनने के बाद जीआरपी के पीएसआई विजय कोटवाल से संपर्क कर किशोरी को उनके सुपुर्द कर घर पहुंचाने को कहा। जीआरपी स्टाफ उसे लेकर उमरगाम के लिए निकल पड़ी। देर शाम तक पुलिस ने बताया कि लडक़ी का परिवार नहीं मिल रहा है और लडक़ी भी अपना सही पता नहीं बता पा रही है। इसके कारण उसे वापस थाना लाया गया। उसे किसी महिला संस्था के सुपुर्द करने की कार्रवाई शुरू की गई है।