18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : तेरा तुझको अर्पण: तीन पीडि़तों को 8.65 लाख का सामान लौटाया

#गोडादरा में पकड़ी गई शराब की खेप मंगवाने वाला गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
surat news : तेरा तुझको अर्पण: तीन पीडि़तों को 8.65 लाख का सामान लौटाया

surat news : तेरा तुझको अर्पण: तीन पीडि़तों को 8.65 लाख का सामान लौटाया

सूरत. शहर पुलिस ने साइबर अपराध के तीन पीडि़तों को 8.65 लाख रुपए का सामान लौटाया। पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने पीडि़तों को अपने हाथों से उनका सामान सौंपा। पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए राजेश काछडि़या को 2.15 लाख रुपए लौटाए। इसी तरह से उनगांव निवासी अहमदद्दुल्ला चौक्सी को 1.50 लाख रुपए व एक महिला को उसके 80 हजार रुपए के जेवर लौटाए। तोमर ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के साथ-साथ पुलिस ने तेरा तुझको अर्पण ड्राइव के तहत कोर्ट से जुड़ी कानूनी प्रकि्रया पूरी कर पीडि़तों को उनका सामान वापस दिलवाने में तेजी से कार्य कर रही हैं।

गोडादरा में पकड़ी गई शराब की खेप मंगवाने वाला गिरफ्तार

सूरत. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने पिछले दो गोड़ादरा में पकड़ी गई शराब की खेप मंगवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक डिंडोली श्री हरिनगर निवासी उमेश मेवाड़ा ने गत 3 अगस्त को शराब की खेप मंगवाई थी। उमेश डिंडोली क्षेत्र में चोरी छिपे शराब की बिक्री करता था।

उसी ने गणेश लाल व दिनेश लाने के लिए भेजा था। दोनों एक टेम्पो में शराब छिपकर लौट रहे थे। उस दौरान गोड़ादरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था। उनके कब्जे से 86 हजार 400 रुपए की शराब बरामद हुई थी। उनसे पूछताछ में उमेश का नाम सामने आने पर वह फरार हो गया था। उसके बारे में एसओजी को पुख्ता सूचना मिलने पर उसे गोडादरा मिडास स्क्वेर के निकट से गिरफ्तार कर लिया।