
Surat/ तेरा तुझको अर्पण : 7.86 करोड़ के हीरे पुलिस ने मूल मालिकों को सौंपे
सूरत. वराछा और महिधरपुरा हीरा बाजार के व्यापारियों से 7.86 करोड़ रुपए के हीरे लेकर रफूचक्कर हुए दलाल को पुलिस ने पकड़ने के बाद यह हीरे सोमवार को मूल मालिकों को सौंपे। वराछा मिनी बाजार क्षेत्र में पुलिस और सूरत डायमंड एसोसिएशन की ओर से तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मूल मालिकों को उनके हीरे सौंपे गए।
वराछा थाने में 27 जनवरी, 2023 को हीरा व्यापारियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि महावीर अग्रावत नाम का दलाल अन्य व्यापारियों को हीरे बेचने के बहाने वराछा और महिधरपुरा हीरा बाजार के 32 व्यापारियों से 7.86 करोड़ रुपए के हीरे लेकर फरार हो गया था। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी दलाल को सुरेन्द्र नगर से धर दबोचा था और उसके पास से चुराए हीरे के पैकेट्स बरामद किए थे। सोमवार को शहर पुलिस विभाग और सूरत डायमंड एसोसिएशन ने मिलकर तेरा तुझको अर्पण शीर्षक के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। वराछा के सौराष्ट्र पटेल समाज की वाड़ी में हुए कार्यक्रम में शहर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर समेत पुलिस के आला अधिकारी, डायमंड एसोसिएशन के पदाधिकारी और पांच सौ से अधिक हीरा व्यापारी मौजूद थे। सभी की उपस्थिति में पुलिस ने मूल मालिकों को उनके हीरे लौटाए। व्यापारियों ने भी पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया।
Published on:
13 Feb 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
