
SURAT KAPDA MANDI: सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के 15 जुलाई को होंगे चुनाव
सूरत. आपसी व्यापार में अड़चन हो अथवा सरकारी सुविधाओं की दरकार। क्षेत्रीय समस्या की बात हो चाहे सहयोग का भाव। इन सभी के बीच सूरत कपड़ा मंडी में सेतू बनने के लिए एक दर्जन करीब व्यापारिक संगठन कार्यरत है लेकिन, इनमें से ज्यादातर सुषुप्त अवस्था में है और एक-दो व्यापारिक संगठन निश्चित तौर पर स्थानीय कपड़ा व्यापारी व व्यापार के लिए जागृत स्थिति में कार्यरत है।
सूरत कपड़ा मंडी में कार्यरत व्यापारिक संगठनों की स्थिति जानने से पहले सूरत कपड़ा मंडी को जानना जरूरी है ताकि व्यापारिक संगठनों की जरूरत और उनकी कार्यशैली को समझने में आसानी रहे। सूरत कपड़ा मंडी का दायरा कुछ वर्ष पहले तक रिंगरोड कपड़ा बाजार के दो-ढाई किलोमीटर के दायरे में फैला था और इसमें श्रीसालासर कपड़ा बाजार, मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार शामिल थे। रिंगरोड, श्रीसासालसर व मोटी बेगमवाड़ी इन तीनों ही क्षेत्र में डेढ़ सौ से ज्यादा छोटे-बड़े टेक्सटाइल मार्केट हैं और इन मार्केट्स में तीन सौ से चार-पांच हजार दुकानें हैं। इस तरह से इस व्यापारिक क्षेत्र में 40-45 हजार दुकानें है, लेकिन अब एक नए कपड़ा बाजार के रूप में सारोली कपड़ा बाजार विकसित हुआ है और यहां सभी मार्केट्स बड़े हैं, जिनमें एक से पांच हजार तक दुकानें है। इन आंकड़ों से सूरत कपड़ा मंडी के विस्तृत व्यापारिक दायरा को समझा जा सकता है। सूरत कपड़ा मंडी में कार्यरत 60 हजार से भी ज्यादा कपड़ा व्यापारियों के बीच उनके व्यापारिक दुख-दर्द को दूर करने व हंसी-खुशी में शामिल होने के लिए एक दर्जन करीब व्यापारिक संगठन है, लेकिन इनमें से ज्यादातर नाममात्र ही है और यह देश-दुनिया में साखदार एशिया की सबसे बड़ी सूरत कपड़ा मंडी के हजारों करोड़ के व्यापार व व्यापारियों के लिए ठीक नहीं कहते हैं।
-सबसे बड़ा संगठन, अंगुलियों पर सिमटा
सूरत कपड़ा मंडी के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन के रूप में चार दशक पुराने फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन का नाम मुख्य है। बीते एक दशक में विश्वसनीयता के अभाव में अब यह संगठन अंगुलियों पर गिने जा सकें, इस हद तक सिमट गया है। एक समय था जब फोस्टा की तूती बोलती थी फिर वह एडवेलोरम ड्यूटी के खिलाफ छेड़ा गया व्यापारिक आंदोलन हो अथवा मार्केट्स को बिल्डरों के चंगुल से छुड़वाने की मुहिम।
-जागृत व्यापारिक संगठन
कपड़ा व्यापारियों के व्यापारिक हित व उनकी प्रशासनिक समस्याओं को दूर करने के लिए सूरत कपड़ा मंडी में कुछ संगठनों की सक्रियता लगातार है। इनमें सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन सबसे ऊपर है। प्रत्येक सप्ताह व्यापारिक बैठक और उसमें व्यापार हित में चर्चा और समाधान नियमित प्रक्रिया में शामिल है। इनके अलावा साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड, सौराष्ट्र टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की सक्रियता सूरत कपड़ा मंडी में बनी हुई है।
-व्यापारिक गतिविधियों का यहां अभाव
सूरत कपड़ा मंडी के हजारों कपड़ा व्यापारियों के व्यापारिक हितों के लिए कार्यरत व्यापारिक संगठनों में कुछ संगठन ऐसे भी है जिनकी गतिविधियां नाममात्र की होने से वे हाशिए में बैठे हैं। इन व्यापारिक संगठनों में सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन, व्यापार प्रगति संघ, विविध व्यापार महामंडल, राजस्थान वस्त्र व्यापार संघ आदि शामिल है। इन व्यापारिक संगठनों के अलावा सूरत कपड़ा मंडी में अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े व्यापारिक संगठन भी शामिल है।
Published on:
02 Jun 2022 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
